धडक कामगार युनियनचे संस्थापक महासचिव कामगार नेते अभिजीत राणे आज जय माता धाम सेवा संस्था ( ट्रस्ट )पावन श्रद्धालुओं ने आयोजित जय माता धाम मंदिर - शनि मंदिर में शनि देव महाराज की भव्य महाआरती एवं पवित्र घंटा हात से स्थापना किया महोत्सव मैं सम्मिलित होकर इस शुभ अवसर को मंगलमय बनाया !इस पावन अवसर पर शनि देव महाराज का आशीर्वाद लिया। भक्ति और श्रद्धा से भरे इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें।
top of page
bottom of page
تعليقات