कामगारों की समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से धड़क कामगार यूनियन में मिलता है । विख्यात कामगार नेता धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी कामगारों को न्याय व उनके अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं । कंपनी व्यवस्थापन से सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलकर कामगारों की समस्याओं के विषय में चर्चा विचार विमर्श करके, व आवश्यकता होने पर धड़क स्टाइल में भी कामगारों को न्याय हक़ दिलाने के लिए तैयार रहते हैं ।
धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी ने दि. 15 दिसंबर, 2020 को घाटकोपर (पूर्व ) ,मुंबई स्थित लालजी मुलजी ट्रांसपोर्ट कं. कंपनी के कामगारों के विषय में कंपनी व्यवस्थापन से मिलकर चर्चा की । कंपनी व्यवस्थापन द्वारा आश्वाशन दिया गया है की जल्द ही कामगारों की समस्याओं को सुलझा दिया जायेगा ।
Comments