top of page
dkusocial

Workers of Lalji Mulji Transport Co. thanked Mr. Abhijeet Rane for his support

कामगारों की समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से धड़क कामगार यूनियन में मिलता है । विख्यात कामगार नेता धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी कामगारों को न्याय व उनके अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं । कंपनी व्यवस्थापन से सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलकर कामगारों की समस्याओं के विषय में चर्चा विचार विमर्श करके, व आवश्यकता होने पर धड़क स्टाइल में भी कामगारों को न्याय हक़ दिलाने के लिए तैयार रहते हैं ।


धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी ने दि. 15 दिसंबर, 2020 को घाटकोपर (पूर्व ) ,मुंबई स्थित लालजी मुलजी ट्रांसपोर्ट कं. कंपनी के कामगारों के विषय में कंपनी व्यवस्थापन से मिलकर चर्चा की । कंपनी व्यवस्थापन द्वारा आश्वाशन दिया गया है की जल्द ही कामगारों की समस्याओं को सुलझा दिया जायेगा ।






12 views0 comments

Comments


bottom of page