आरे मिल्क काॅलनी, आदर्श नगर, गोरेगाव पूर्व,मुंबई में धडक कामगार युनियन के जी.एस.टी. व सेल्स् टॅक्स विभाग अध्यक्ष श्री झुल्लुर यादव के निवासस्थान पर आयोजित गणेशोत्सव में विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन व संस्थापक अध्यक्ष - अभिजीत राणे युथ फाउंडेषन) ने उपस्थित होकर गणपति बाप्पा का दर्शन लाभ लिया । इस अवसर पर बापू चोरघे, बबन आगडे, रवि बनसोडे, अविनाश डुलगज, गोबिंदर सिंह नागी व अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Kommentare