विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन, समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र / दै. वृत्त मित्र ने महर्षि बूवा साळवी मैदान, कुरार व्हिलेज, मालाड पूर्व, मुंबई में मंगलवार दि. 26 दिसंबर, 2023 को आयोजित मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम कथा में उपस्थित होकर पद्मविभुषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के चरणकमलों का दर्शन प्राप्त किया एवं उन्हें माला अर्पित कर शुभ आर्शीवाद लिए । इस कथा का आयोजन नगरसेवक श्री विनोद मिश्रा (पक्ष नेता, भाजपा, मनपा मुंबई), नव ऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार के माध्यम से दि. 23 दिसंबर, 2023 से दि. 31 दिसंबर, 2023 तक किया गया है ।
top of page
bottom of page
Comments