विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन, समूह संपादक - दै. मुंबई मित्र, दै. वृत्त मित्र) ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन द्वारा शुक्रवार दि. 29 दिसंबर, 2023 को राजभवन, मलबार हिल, मुंबई में आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश मातृभूमि सम्मान -2023' समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर महामहिम श्री रमेशजी बैस (राज्यपाल -महाराष्ट्र राज्य) को विद्यादेवी सरस्वती माता की प्रतिमा देकर, शाल व पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए सादर आभार प्रकट किया । इस कार्यक्रम में महामहिम श्री रमेशजी बैस (राज्यपाल -महाराष्ट्र राज्य) के करकमलों से लगभग 45 लोगों को 'मेरी माटी मेरा देश मातृभूमि सम्मान -2023' से गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम कुमार पाल, शैलेश पटेल (मुंबई रफ़्तार) व उनकी पूरी टीम ने किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पिता राॅय भी मंच पर उपस्थित थी ।
top of page
bottom of page
Comments