विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के सदस्यों के साथ व साई लिला फाउंडेशन की बहनों की उपस्थिती में रक्षा बंधन का त्योहार बडे धूम-धाम से मनाया । इस मौके पर रश्मि उपाध्याय व साई लिला फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को बधाईयाॅं दी एवं आभार प्रकट किया ।
top of page
bottom of page
Comentarios