विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) ने एक रिक्शा चालक से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान रिक्षा चालक ने बताया की उनकी पत्नी हिंदुजा अस्पताल में दाखिल की गई है, परंतु अस्पताल के प्रशासन ने जो बिल दिया है वह मैं भर पाने में असमर्थ हूँ , इसलिए मैं धडक ऑटो रिक्शा चालक मालक युनियन का सदस्य हूँ एवं रिक्शा चालक हूँ इस बारे में एक पत्र चाहिए, विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) उसी क्षण उसे सदस्यता का पत्र देकर मदत की ।
top of page
bottom of page
Komentarze