Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Founder & General Secretary - Dhadak Kamgar Union) had a meeting with member workmen of Social Tribe Restaurant. The management of Social Tribe restaurant was not giving their salary, when our union approached them immediately they released the salary of these workmen. Today they came to meet Prominent Labour Leader Abhijeet Rane and extended their gratitude for giving them justice.
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक और महासचिव - धड़क कामगार यूनियन) ने सोशल ट्राइब रेस्तरां के सदस्य श्रमिकों के साथ एक बैठक की। सोशल ट्राइब रेस्तरां का प्रबंधन उनका वेतन नहीं दे रहा था, जब हमारी यूनियन ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत इन कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया। आज वे विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे से मिलने पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आभार जताया।
Comments