धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय आरे काॅलनी, गोेेरेगाव (पूर्व), मुंबई में महाराष्ट केसरी (कुश्ती) विजेता श्री नरसिंह पंचम यादव (सहायक पोलिस आयुक्त - कोलेकल्याण कलिना, काॅमन वेल्थ गेम गोल्ड मेडलिस्ट) ने भेट देकर विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ( संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन, संस्थापक अध्यक्ष - अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन ) से मुलाकात की । इस दौरान युवाओं को खेल कुद की ओर प्रोत्साहित करने के विषय में चर्चा हुई, अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थीयों, युवाओं की बडे पैमाने पर मदत की जाती है, उन्हे कला, क्रीडा, शैक्षणिक क्षेत्रों में आगे बढाने के लिए भरसक प्रयत्न किया जा रहा है। इस मौके पर विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ने श्री नरसिंह पंचम यादव को शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । इस मौके पर झुल्लुर यादव (सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष - धडक कामगार युनियन) जय यादव व धडक कामगार युनियन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Comments