विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन, संस्थापक अध्यक्ष - अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन) ने आर.सी. मारुती हाई स्कूल एवं ज्युनियर काॅलेज एवं वासुदेव विद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन मंे मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । कार्यक्रम का आयोजन रविवार दि. 28 जनवरी, 2024 को विद्यालय प्रांगण एम.आय.डी.सी. अंधेरी (पूर्व), मुंबई मंे किया गया । इस मौके पर विद्यार्थिंयों विविध मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय के संस्थापक श्री प्रमोद शुक्ला ने विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत कर आभार प्रकट किया । विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती प्रिया विकास शुक्ला ने श्री रामजस यादव (अध्यक्ष - धडक कामगार युनियन) को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया ।
PR
Comments