विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन )से धडक व्यापारी व उद्योगपति संघटना के सदस्य दिलीप यादव, हरीशचंद्र यादव, अनिल यादव, अश्विनीकुमार शुक्ला ने मुलाकत की । इस दौरान व्यापारीयों की प्रश्न व समस्याओं पर चर्चा हुई । इस मौके पर धडक कामगार युनियन मुंबई उपाध्यक्ष अभय झा भी उपस्थित थे । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने भारतीय जनता पार्टी में जाहिर प्रवेश किया इस उपलक्ष मेंअभय झा व उनकी टीम ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया ।
top of page
bottom of page
Comments