Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Dhadak Auto Rickshaw Taxi Chalak Malak Union) with members
- dkusocial
- Jul 4, 2021
- 1 min read
"धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन" के नवीन युग की शुरुआत
आज 4 जुलाई को कई ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक बंधु धड़क कार्यालय आए। उनसे लंबी चर्चा हुई। उन्होंनेधड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन" की पैरेंट बॉडी "धड़क कामगार यूनियन" के संस्थापक महासचिव के नाते मुझमें आस्था व्यक्त की।
मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं अभिजीत राणे और मेरा समस्त यूनियन स्टाफ आपकी सेवा के लिए, आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार है।
कोई भी बात हो, किसी भी प्रकार की समस्या हो, हम आपकी हर तरह से मदद करेंगे।
सर्व सम्मति से ये तय किया गया है कि "धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालक यूनियन" की एक विशाल बैठक 11 जुलाई को शाम 5 बजे से धड़क कार्यालय में होगी।
ऑटो टैक्सी वालों के विकास के लिए हम हमेशा तत्पर हैं।
11 जुलाई, 2021 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का ऑटो रिक्शा वालों ने आश्वासन दिया है।नोट: मिटींग के बाद बाटी चोखा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है ।
समय: शाम 5 बजे से
स्थान : धड़क कामगार भवन, भंडार कार्यालय, संक्रमण स्टुडियो जवळ, महाराष्ट्र कृषि उद्योग भवन समोर, वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे, आरे मिल्क कॉलनी, गोरेगाव (पूर्व), मुंबई - 4000 65, महाराष्ट्र
Cont :
9588888920 / 022-29276295/ 022-29277393/ 022-29272371
जय धड़क
# अभिजीत राणे














Comments