top of page
dhadakkamgarunion0

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Urs Programme organized by Janseva Sangh

विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन) ने दि. 30 नवंबर, 2023 को वडाला, मुंबई में जनसेवा संघ हजरत बरकत अली (र.अ.), हजरत शेख मिसरी (र.अ.),, हजरत भटकुली शाह (र.अ.) के माध्यम से आयोजित उर्स में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर तमाम आलमे इस्लाम को उर्स की मुबारकबाद दी l इस मौके पर श्री अबु आजमी (आमदार - मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा ) भी उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने उन्हे शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम का आयोजन ताहिर खान व सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ ।


















20 views0 comments

コメント


bottom of page