विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन) ने सोमवार 25 दिसंबर, 2023 को अस्मिता मैदान, जोगेश्वरी पूर्व, मुंबई में श्री रुद्र रुप हिंदू सेना रुद्र सेना द्वारा आयोजित तुलसी पुजन व नसामुक्ती अभियान में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस शुभ अवसर पर समीर वानखेडे (पूर्व झोनल डायरेक्टर ऑफ़ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई ) व संघटन संचालक महंत श्री अशोक पांडे ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को सम्मान चिह्न, शाल व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित कर आभार प्रकट किया ।
top of page
bottom of page
Comments