top of page
dhadakkamgarunion0

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Mega Medical Camp org. by Goregaon MultiSpeciality Healthcare Diagnostic Centre

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी  (पूर्व प्रधानमंत्री) की जयंती पर बृजवासी हाॅल, गोरेगाव (पूर्व), मुंबई में दिनांक 25 दिसंबर, 2023 को  गोरेगाव  मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । हॉस्पिटल के संचालक डॉ अमर यादव ने पुष्पगुच्छ व शाल देकर उनका सम्मान किया एवं आभार प्रकट किया ।  इस मौके पर पत्रकार अंकित मिश्रा, सुरजीत सिंह, वसंत राऊत,डॉ श्याम, अनीस खान,रवि सिंह, विवेक पांडेय मौजूद थे।











5 views0 comments

Comments


bottom of page