मालाड पूर्व गोविंद नगर स्थित सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह जी के गृह प्रवेश के शुभ मौके पर शनिवार दि. 27 जनवरी, 2024 को आयोजित सुंदरकांड में विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन, मुंबई सचिव - भाजपा ) ने उपस्थित होकर श्री सत्यनारायण महापूजा का दर्शन लाभ लिया व सुरजीत सिंह को शुभकामनाएँ दी ! इस मौके पर सुरजीत सिंह ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को रामचरित मानस की पुस्तक देकर आभार व्यक्त किया । इस मौके पर पत्रकार कुणाल जाधव, पत्रकार अंकित मिश्रा एवं अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
top of page
bottom of page
Comments