धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र / वृत्त मित्र) ने रविवार दि. 24 दिसंबर, 2023 को यादव समाज सेवा संस्था चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एम.बी.एम.सी. मैदार, भायंदर पूर्व, जिल्हा ठाणे में गोवर्धन पूजा समारोह में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस मौके पर यादव समाज सेवा संस्था चॅरिटेबल ट्रस्ट के कारिणी अध्यक्ष रंगबहादुर यादव, अध्यक्ष उमेश यादव, सचिव आर बी. यादव, कोषाध्यक्ष चंद्रजीत यादव, उपाध्यक्ष राजेश यादव, सलाहकार फूलचंद यादव ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान कर आभार प्रकट किया । इस शुभ अवसर पर धडक कामगार युनियन सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष झुल्लूर यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के अध्यक्ष डाॅ. द्रिगेश यादव व अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे ।
#abhijeetrane #dhadakunion #dhadakkamgarunion #mumbaimitra #yadavsamaj #yadav #govardhanpooja #gowardhanpuja
Comments