कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से खार पूर्व गुरुद्वारा में आयोजित रविवार दि. 28 जनवरी, 2024 को फ्री मेगा मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि धडक कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे के करकमलों से संपन्न हुआ । इस अवसर पर विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे, जीएसटी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अखिलेश तिवारी व संस्था अध्यक्ष एस के तिवारी ने दिप प्रज्वलित किया । उक्त मौके पर संस्था के दिनेश केसरी, गणपत गांवकर, जसबीर कौर भामरा, बद्रीनाथ मौर्या व कूपर अस्पताल ब्लड बैंक की टीम व अन्य लोग उपस्थित रहे।
top of page
bottom of page
Comments