top of page
dhadakkamgarunion0

National Deaf Icon Award-2024 Ceremony for the members of Dhadak Kamgar Union Mahasangh- Dhadak Divyang Mukhbadhir Kamgar Union by Prominent Labour Leader Abhijeet Rane

विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक अध्यक्ष -धडक कामगार युनियन महासंघ) के मार्गदर्शन से भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में धडक कामगार युनियन महासंघ अंतर्गत धडक दिव्यांग मुकबधिर कामगार युनियन के माध्यम से युवा दिव्यांग मुकबधिर को नॅशनल डेफ ऑयकाॅन अवार्ड 2024 से सम्मानित करने हेतु रविवार दि. 14 अपै्रल, 2024 को बोरीवली पश्चिम, मुंबई में प्रबोधनकार ठाकरे सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोपाल शेट्टी (सांसद-उत्तर मुंबई) के करकमलों से श्री गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन से हुआ । इस दौरान भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्प अर्पण आदरांजली अर्पण की गई । श्री गोपाल शेट्टी, श्री दुबेजी, श्रीमती अनघा राणे ने सभासदों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें नॅशनल डेफ ऑयकाॅन अवार्ड 2024 देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में आमदार श्री सुनील राणे (बोरीवली विधानसभा)ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई, उन्होंने संविधान के विषय में श्रोताओं का मागदर्शन किया एवं अमोल राणे, महेश पवार, संजय भावे, गोबिंदर सिंह नागी को शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रकाश पवार, हेमंत गोसावी, उपंेद्र पंडित, बी.के.पांडे, अभय झा, बबन आगडे, सत्यविजय सावंत, गिरीराज शुक्ला, दिपक बाबर, अमित सावंत, नितिन खेतले व अन्य मान्यवर उपस्थित थे । कार्यक्रम के आयोजन में महेश पवार, कुणाल जाधव, आरती सावंत व अन्य सभासदों को विशेष योगदान रहा ।
































































2 views0 comments

コメント


bottom of page