विख्यात कामगार नेता धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी ने संतोष नगर, गोरेगाव पूर्व, मुंबई में श्री कृष्णा नगर मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में उपस्थित होकर श्री गणेश जी की आरती पूजा की ।
इस अवसर पर राकेश यादव (मुंबई उपाध्यक्ष - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) का जन्मदिन भी धूम-धाम से मनाया गया । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने राकेश यादव को शाल व पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी ।
Kommentare