विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक आॅल फिल्म कामगार संघटना) ने मंगलवार दि. 19 सिंतबर, 2023 को हिंदू हृदय सम्राट ट्राॅमा केअर सेंटर हाॅस्पीटल, गोरेगाव पूर्व, मुंबई में इमली धारावाहिक के शुटिंग के दौरान मृत घोषित लाईटमॅन महेंद्र यादव व उनके परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाने के लिए पहॅुंचकर पोलिस अधिकारियों व अस्तपताल के डाॅक्टरों से मुलाकात की । इमली धारावाहिक की शुटिंग फोर लायन्स फिल्म्स प्रा.लि. के डायरेक्ट गुले नगमा खान व करिश्मा जैन व अन्य संबंधित लोगों द्वारा फिल्मसिटी में की जा रही है ।
top of page
bottom of page
Comments