धड़क कामगार यूनियन महासंघ ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ सोमा घोष रही मुख्य अतिथि
मुंबई: देश की आजादी की 77 वर्षगांठ धड़क कामगार यूनियन द्वारा एक नए तरीके से मनाई गई। धड़क कामगार भवन परिसर में सबसे पहले सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका पदमश्री डॉ शोमा घोष ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोजित कर रहे हैं। इस अवसर पर डा शोमा घोष ने अपने भाषण में उन महान नायकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे, संस्थापक महासचिव धड़क कामगार यूनियन ने डॉ शोमा घोष का शॉल से स्वागत किया।
इस अवसर पर धड़क मूक बधिर व दिव्यांग कल्याण संघ के अध्यक्ष महेश पाटिल का सम्मान भी डा घोष ने किया। इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित रहे।
Comments