विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के करकमलों से बुधवार दि. 31 जानेवारी, 2024 को संघर्ष नगर, चांदीवली मुंबई में रिक्शा स्टॅण्ड का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर स्टॅण्ड अध्यक्ष बाळासाहेब विधाते ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में फरीद शेख (मुंबई उपाध्यक्ष -धडक कामगार युनियन) , गोबिंदर नेगी उपाध्यक्ष अशोक राठोड, सचिव विकास माने, सहायक सचिव - अतुल जायसवाल, खजिनदार नवनाथ राक्षे, उपखजिनदार - कल्पेश खेडेकर, कमिटी सभासद असफाक कादर नदाफ, मछींद्र मगर, अफजल खान, रघु साळवे, सुरेश गायकवाड व अन्य सभासद पदाधिकारी उपस्थित थे । सभी रिक्शा चालक सदस्यों में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ ।
top of page
bottom of page
Comments