top of page
dhadakkamgarunion0

Birthday Celebration of Jhullur Yadav (President-GST Unit-Dhadak Kamgar Union)

धडक कामगार युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश राज्य संपर्क प्रमुख श्री झुल्लुर ननकु यादव का जन्मदिन बडे ही हर्षोल्लाष के साथ संपन्न


शुक्रवार दि. 27 अक्टूबर, 2023 को धडक कामगार भवन, भांडार कार्यालय, संक्रमण स्टूडिओ, महाराष्ट्र कृषी उद्योग भवन के सामने गोरेगाव (पूर्व),मुंबई में विख्यात कामगार नेता मा.श्री अभिजीत राणे जी (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन) की मुख्य उपस्थिती में धडक कामगार युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश राज्य संपर्क प्रमुख श्री झुल्लुर ननकु यादव का जन्मदिन बडे ही धूम -धाम से मनाया गया ।


इस शुभ अवसर पर आर.टी.आय. एक्टीविस्ट श्री अनिल गलगली, डाॅ. शैलेश यादव, श्री मानिकचंद्र यादव, सौ. मंजू सिंह, सौ. मंजू गुप्ता, श्री लालमनी यादव, श्री सभाजीत यादव, श्री राकेश यादव, श्री शशी यादव, श्री बद्री यादव फोटोग्राफर, श्री सतीश यादव, श्री सभाजित यादव, श्री राकेश यादव, मुंबई उपाध्यक्ष व नवी मुंबई /ठाणे निरीक्षक श्री बबन आगडे, धडक कामगार युनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।


धडक कामगार युनियन की ओर से मुंबई उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश राज्य संपर्क प्रमुख श्री झुल्लुर ननकु यादव श्री झुल्लुर ननकु यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !


























50 views0 comments

Comments


bottom of page