top of page
dhadakkamgarunion0

Birthday Celebration of Arun Gupta (Mumbai Vice President & Spoke Person of Dhadak Kamgar Union)

विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन ) की मुख्य उपस्थिती में धडक कामगार युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अरुण गुप्ता का जन्मदिन धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय में बडे ही धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर धडक कामगार युनियन के कार्यकर्ता बबन आगडे, रवि बनसोडे, मोहित गुप्ता, सुवर्ण यादव, श्यामजी यादव, मुर्तुजा व अन्य पदाधिकारियों ने अरुण गुप्ता को जन्मदिन की ढेरों बधाईयाॅं दी । इस मौके पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने अरुण गुप्ता को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी ।







































14 views0 comments

Comments


bottom of page